Ganga Dussehra पर Patna के घाटों पर अंधविश्वास का मेला, हुआ भूत खेला
Patna News: इस आधुनिक युग में भी लोग अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे है. गंगा दशहरा के मौके पर पटना सिटी के भद्र घाट पर यह नजारा देखने को मिल रहा है. जहां भगत भूत भगाने के नाम पर लोगों में अंधविश्वास फैला रहे है. डॉक्टर के यहां इलाज कराने के बजाय अंधविश्वास से जुड़े लोग गंगा स्नान कर भगत के पूजा में शामिल हुए है. अपने शरीर से भूत हटा कर बीमारी का इलाज करा रहे है. वहीं आज भी कुछ लोगों में विश्वास है कि उनके बीमारी का इलाज भगत ही कर सकते है. देखें इस वीडियो.