Bihar Police Constable Exam 2024: पटना के रबिंद्र बालिका इंटर कॉलेज में बाढ़ की स्थिति, अभ्यर्थी पानी में जाने को मजबूर
पटना: सिपाही बहाली परीक्षा के दूसरे चरण का आज आयोजन किया गया, लेकिन पटना के राजेंद्र नगर स्थित रबिंद्र बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी, लेकिन केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें पानी में से गुजरना पड़ा. परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्र के अंदर भी निचले क्लासरूम पानी में डूब चुके हैं और कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मजबूरी में अभ्यर्थियों को पानी में चलकर केंद्र तक जाना पड़ा, जिससे वे काफी परेशान हैं. 10:30 बजे के बाद एंट्री बंद कर दी जाएगी, जिससे और भी परीक्षार्थी संकट में पड़ सकते हैं. स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था.