Bihar Police Lathicharged: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रदर्शन में कई छात्र घायल
Bihar Police Lathicharged on BPSC candidates: पटना में बीपीएससी 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर री-एग्जाम की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी सड़क पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें हटाने का प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन से यातायात बाधित हो रहा था, इसलिए हल्का बल प्रयोग किया गया. हालांकि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे राज्यभर में नाराजगी बढ़ रही है. प्रदर्शनकारियों ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए न्याय की मांग की है.