Bihar Political Crisis: `नीतीश की नाव डूब जाएगी`, महागठबंधन से बाहर होने पर भड़के मृत्युंजय तिवारी
Bihar Politics: नीतीश कुमार के आज सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने तीखा हमला बोला है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा की उनके पास क्या बचा था? जनता मालिक है. यह सब कुछ देख रही है और यह हर चीज का हिसाब मांगेगी. तेजस्वी यादव द्वारा किया गया काम - जनता के बीच है और एनडीए की नाव, नीतीश की नाव डूबेगी.