Bihar Politics: चुनावी रणनीति को लेकर दिलीप जायसवाल का बयान, मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-5:10 pm,
पटना में बिहार बीजेपी की आज (सोमवार) बैठक, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पार्टी इस समय संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है, खासकर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति का काम चल रहा है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने जिले से आए मंडल अध्यक्षों के चयन पर चर्चा की. 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी. दिलीप जायसवाल ने यह भी साफ किया कि चुनावी रणनीति पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन संगठन का यह काम 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण है.