Bihar Politics: JDU नेता Khalid Anwar का BJP पर प्रहार कहा- `Nitish के नाम पर वोट अब होगा दूध का दूध और पानी की पानी`
Bihar Politics: बिहार बीजेपी की समीक्षा बैठक में नेताओं ने कहा कि जेडीयू का जो वोट था, वो बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ है. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. वहीं इसको लेकर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी नेता ने ही कहा खबर लीक कराई गई थी. इस बात के हम लोग समीक्षा कर रहे है की कौन सीट किस वजह से हारा और बीजेपी भी समीक्षा कर रही है, फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. खालिद अनवर का ये भी कहा है कि 40 सीटों पर इलेक्शन हो रहा था. वह सारा इलेक्शन नीतीश कुमार के गुड क्रेडिबिलिटी के कारण 13 करोड़ बिहारी ने यहां से एनडीए को मजबूत करके भेजा है, और यही सच्चाई है. खालिद अनवर ने आगे क्या कुछ कहा, देखें पूरा वीडियो..