`हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान दीजिए इनको`, Neeraj Kumar का Tejashwi Yadav पर कटाक्ष
Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक माहौल छाया हुआ है. इसी में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने X पोस्ट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया. नीरज कुमार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नवसिखुआ राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव जी, क्या अपराध का कोई जाति होती है. और उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता में रहें तो और अरुण यादव सत्ता से बाहर होते. नीरज कुमार तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए ये भी कहा कि हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान उनको दीजिए. देखें इस वीडियो में..