Reality Check: जबरदस्ती लगाया...अब बढ़ गया बिजली का बिल
बिहार में स्मार्ट मीटर का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर चिंता साफ झलकने लगती है. एक ओर बिजली विभाग का तर्क है की स्मार्ट मीटर बिल को पारदर्शी बनाने के लिए लगाया जा रहा, वहीं दूसरी ओर आम जनता इस नए मीटर से बुरी तरह परेशान है. उनका आरोप है कि बिजली बिल सीधे डबल हो गया है. पटना के एसके नगर इलाके के एक मकान के केयरटेकर जनार्धन से मिलिए. ये भी उन हजारों लोगों में से एक हैं जो स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली के बढ़े हुए बिल से परेशान हैं.