Bihar traffic police: हाईटेक हुई बिहार की ट्रैफिक पुलिस, वर्दी पर लगा वार्न कैमरा, सब कुछ होगा रिकॉर्ड
पटना: बिहार की ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली को हाईटेक बना लिया है. नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए, ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर 5000 बॉडी वार्न कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जाती है, जिससे प्रशासनिक कार्यवाही पारदर्शी और सुगम हो गई है. बॉडी वार्न कैमरे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. ये कैमरे चारों तरफ मूवमेंट कर सकते हैं और 15 दिनों तक डाटा स्टोर कर सकते हैं. जीपीएस के जरिए कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जहां अधिकारी इनकी निगरानी करते हैं. ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एएसआई पप्पू कुमार और राकेश कुमार ने बताया कि इन उपकरणों से उन्हें कार्य में सहूलियत मिलती है. कई बार आम जनता पुलिस से उलझ जाती है और उल्टा आरोप लगाती है, लेकिन कैमरों की रिकॉर्डिंग से सही स्थिति स्पष्ट हो जाती है, जिससे कार्य को पारदर्शी तरीके से निष्पादित करने में आसानी होती है.