Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस तबादले, क्या है नीतीश सरकार की रणनीति?
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 सितंबर को 17 आईपीएस और 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया. इससे पहले भी 13 सितंबर को 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे बड़े जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है. विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव, इसे सिर्फ दिखावा बता रहे हैं, जबकि सरकार इसे अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम मान रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि ये तबादले बिहार की कानून व्यवस्था में सुधार ला पाएंगे या नहीं.