Bihar Vidhan Sabha: विपक्ष का समानांतर सदन संचालन! सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देखें किसने क्या कहा
पटना: मॉनसून सत्र के चौथे दिन, बिहार विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने लाठीचार्ज की घटना को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य बेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान, लेफ्ट के महबूब आलम ने समानांतर सदन का संचालन किया, जहां आरजेडी की रेखा देवी और अन्य विधायकों ने अपने मुद्दे उठाए. विपक्ष ने समानांतर सदन चलाते हुए सरकार पर जनहित के मुद्दों को दबाने का आरोप लगाया. सीपीआई एमएल के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सरकार उनकी बातों को दबाना चाहती है और सदन में अध्यक्ष भी उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने भी कहा कि विपक्ष के सदस्यों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा है. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने विपक्ष के इस कदम की आलोचना की और कहा कि विपक्ष को लोकतंत्र और सदन की कार्यवाही का सम्मान करना चाहिए.