Bihar Vigilance Unit raid: बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

सौरभ झा Sep 21, 2023, 23:23 PM IST

विशेष सतर्कता इकाई, पटना की टीम बिहार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका में कार्यरत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर स्थित ससुराल समेत कई आवासों पर छापेमारी कर रही है. बिहार में उनके ठिकाने. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है. भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत गंगा विहार कॉलोनी स्थित ससुराल में कई जगह छापेमारी की जा रही है. यहां से टीम को अब तक 25 लाख रुपये कैश के साथ भारी मात्रा में गहने और जमीन के दस्तावेज बरामद हुए हैं. टीम संजीव गुप्ता के ससुर किशोर मंडल और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है और आभूषणों की गिनती और जमीन के कागजात और एलआईसी में निवेश का भी आकलन कर रही है. टीम को यहां दो लॉकर और एक वेन्यू कार भी मिली है, जिसकी भी जांच की जा रही है. टीम ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है और छापेमारी जारी रहेगी. इंजीनियर संजीव बांका में कार्यरत हैं, उनका घर पूर्णिया में है, इसके साथ ही दानापुर में भी छापेमारी की जा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link