Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

सौरभ झा Nov 17, 2024, 16:46 PM IST

Bihar Weather Update: पटना: बिहार में पछुआ हवा का बहाव तेज हो गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान गिरकर 12°C पर पहुंच गया है और आने वाले दिनों में इसके 10°C तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठिठुरन बढ़ सकती है. रविवार को अधिकतम तापमान 28-30°C और न्यूनतम 16-18°C के बीच रहा. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 12 जिलों- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया में घने कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ठंड से बचाव के उपाय करने की अपील की है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link