Bihar Weather: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना
सौरभ झा Mon, 25 Nov 2024-7:51 pm,
पटना: बिहार में ठंड का असर अब तेज़ी से बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है, जिससे बिहार में उत्तर-पूर्वी और पछुआ हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं की गति तेज़ होगी, जिससे अगले एक-दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. रविवार को बिहार के देहरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मधुबनी में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अभी बिहार का औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. पटना में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह प्रभाव आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है.