Bihar Weather: बिहार में 7 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, शाम और सुबह में रहेगी ठंड, दोपहर में निकलेगी धूप
Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने दशतक दे दिया है, लेकिन जैसा ठंड दिसंबर के महीने में होना चाहिए वैसा है नहीं. मौसम वैज्ञानिक आशीष ने कहा आज जो 7 दिनों के लिए पूर्व अनुमान मौसम का जारी किया गया है. उस हिसाब से अगले 7 दिनों तक इसी तरह का मौसम राज्य में रहेगा. दोपहर में धूप खिली रहेगी. राज्य में एक दो जगह 6 डिग्री और 8 डिग्री तक का तापमान दर्ज किया गया है. सुपौल में सबसे न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और गया में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दो जगह तापमान 6 से 8 डिग्री में दर्ज किया जा रहा है. अधिकतम जगह पर 8 से 10 डिग्री और 10 से 12 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. तापमान 21 तारीख तक यही रहेगा. 22 तारीख से थोड़ी से बढ़ोतरी होगी दिन में अधिकतम और न्यूनतम दोनों में अंतर दिखेगा.