Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Bihar Weather Latest News: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी धूप, तो कभी बादल के बीच मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया है. औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, और बांका में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. साथ ही पटना, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, मुंगेर, और भागलपुर सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.