Bihar Weather: गर्मी से बेहाल बिहार, अगले 2 दिनों में बारिश की उम्मीद, 24 जिलों में अलर्ट जारी
पटना: राज्य के लोग इस भीषण गर्मी से परेशान हैं, और अभी अगले 2 दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर बिहार पर पड़ रहा है, जिससे अगले 48 घंटों में कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पटना सहित 24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जना को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बार बिहार में 27% कम बारिश हुई है, जिससे गर्मी और भी अधिक महसूस की जा रही है.