Bihar weather: अगले 2 से 3 दिनों तक मिलेगी ठंड से थोड़ी राहत, प्रदूषण में आई कमी
Bihar Ka Mausham: पटना के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. पुरबा हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के बाद ठंड में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. लेकिन अब धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. वहीं, पटनावासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, इको पार्क इलाके में AQI लेवल 201 दर्ज किया गया. दो दिन पहले तक AQI लेवल 300 के पार था और प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.