कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए बिहार के श्रमिकों का शव पहुंचा पटना, मृतक हनीफ के साले ने बताई पूरी घटना
Bihar workers killed in Kashmir terror attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहार के श्रमिकों का शव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा. बिहार सरकार की ओर से शवों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. मृतकों में दो श्रमिक मधेपुरा के और एक हाजीपुर का था. हमले में मारे गए हनीफ के साले ने बताया कि वह भी घटना स्थल पर मौजूद था. सुबह 7:15 बजे जब वे खाना खाने जा रहे थे, अचानक फायरिंग शुरू हो गई. हनीफ को 4-5 गोलियां लगीं. मजदूरों ने बताया कि हमले के एक घंटे बाद तक कोई सुरक्षा बल वहां नहीं पहुंचा. आतंकी AK-47 लेकर बेतहाशा गोली चला रहे थे, जिससे भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई.