बीजेपी ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जानें बिहार से किसे मिला टिकट?
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है और राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को टिकट मिला है. लेकिन इस बार सुशील मोदी को बिहार से टिकट नहीं मिला है. इसके अलावा साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, आरपीएन सिंह, नवीन जैन और सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से टिकट मिला है, जबकि हरियाणा से सुभाष बराला को टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ से राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह को, महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से और पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य को टिकट दिया गया है.