पूर्णिया पहुंचे Tejashwi Yadav, भाजपा पर लगाया अंबेडकर विरोधी होने का आरोप
पूर्णिया: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में आरसी यादव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का उपहास उड़ाया, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा, "हम अंबेडकर के अनुयायी हैं, लेकिन भाजपा लगातार उनका अपमान कर रही है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है." तेजस्वी ने भाजपा को अंबेडकर विरोधी करार दिया और कहा कि यह मामला गंभीर है.