`राजद अब बाहुबलियों के सहारे`, बीजेपी प्रवक्ता Arvind Kumar Singh ने किया हमला
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने राजद पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए भी राजद बिना कांग्रेस के अपने उम्मीदवार की घोषणा कर रही है. राजद का कोई गठबंधन धर्म नहीं है. इस चुनाव में राजद अब बाहुबलियों के भरोसे है. वह केवल बाहुबलियों को टिकट बांट रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजद का एक ही गठबंधन है और वह है लठबंधन.