स्मार्ट मीटर के खिलाफ RJD के आंदोलन पर BJP का हमला, देखें दिलीप जयसवाल ने क्या कहा
पटना. RJD द्वारा स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन की घोषणा पर BJP ने कड़ा प्रहार किया है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने RJD नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोलते हुए उन्हें "बेशर्म" करार दिया. जयसवाल ने कहा कि RJD एक तरफ मुफ्त बिजली देने की बात करती है, तो फिर स्मार्ट मीटर से क्यों परेशान हो रही है? उन्होंने सवाल उठाया कि जब RJD सत्ता में थी, तब स्मार्ट मीटर का मुद्दा क्यों नहीं उठाया? अब सत्ता से बाहर होकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. दिलीप जयसवाल ने कहा कि RJD के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे राजनीति करने के लिए ऐसे आंदोलन करते रहते हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि जब बाढ़ आती है तो ये नेता विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं और जनता की समस्याओं से दूर हो जाते हैं.