NEET पेपर लीक मामले पर Tejashwi Yadav पर BJP का हमला, कहा-`मास्टरमाइंड से सीधा कनेक्शन`
बिहार बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नीरज कुमार ने कहा कि इस लीक के मास्टरमाइंड का सीधा संबंध तेजस्वी यादव से मिल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उनके विभाग में एक जूनियर इंजीनियर रातों-रात इतना पावरफुल कैसे हो गया और उनके संरक्षण में नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा का प्रश्न पत्र कैसे लीक हुआ. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है. यह आरोप विपक्ष के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है, जबकि नीट परीक्षा में शामिल छात्रों और उनके अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है.