BJP नेता Kuntal Krishna ने पुल ढहने के लिए पुराने तकनीकी ढांचे को ठहराया जिम्मेदार, राजनीति हुई तेज
सौरभ झा Wed, 03 Jul 2024-9:57 pm,
पटना: सिवान में पिछले 12 घंटे में तीन पुलों के गिरने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने इस मुद्दे पर कहा कि सिवान में कई पुल ऐसे हैं जो 10 से 20 साल पुराने हैं और स्थानीय नागरिकों या एमपी-एमएलए के फंड से बनाए गए हैं. इन पुलों की तकनीकी संरचना पुरानी और कमजोर है. यह पुल ईंटों से बने होते हैं और उस समय की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए थे. कुंतल कृष्ण ने कहा, "सिवान में गंडक के कैनाल पर बने पुलों की तकनीकी संरचना कमजोर है, और इन्हें पुरानी तकनीक से बनाया गया है. यह पुल अब समय के साथ कमजोर हो चुके हैं और टूट रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है."