बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने वैशाली सीट पर ठोका दावा, कहा-`पार्टी ने मौका दिया तो लड़ेंगे चुनाव`
लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी सीटों पर दावे किए जा रहे हैं और बहस भी शुरू हो गई है. मुजफ्फरपुर जिले की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट और वैशाली लोकसभा सीट के लिए भी कई मजबूत दावेदार सामने आ रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर जिले की दोनों सीटें एनडीए भारी मतों से जीतेगी. वैशाली लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे. वीडियो देखें