BJP नेताओं ने PM Modi से की LJP उम्मीदवार Veena Devi की शिकायत, वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. पटना पहुंचते ही नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे दिवंगत सुशील मोदी के आवास पहुंचे. वहां उन्होंने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दिया और परिजनों से मिले. सुशील मोदी के आवास से सीधे नरेंद्र मोदी भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहाँ वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वो सीधे राजभवन के लिए प्रस्थान किया. वहीँ वैशाली की LJP(R) कैंडिडेट वीणा देवी की प्रधानमंत्री के समक्ष बीजेपी नेताओं ने शिकायत की. बीजेपी नेता ने कहा कि वीणा देवी को लेकर भरी बैठक में मुझे बहुत कुछ सुनाया गया. वीडियो देख जानिए पूरा मामला.