भूमि सर्वे को रोकने की मांग, भाजपा विधायक विनय बिहारी ने सरकार पर उठाए सवाल
बेतिया से बड़ी खबर आ रही है, जहां लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने बिहार में चल रहे भूमि सर्वे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने भूमि सर्वे को तत्काल रोकने की मांग की है. उनका कहना है कि सर्वे से पहले गांव-गांव में एक व्यापक कैंपेन चलाना जरूरी है, क्योंकि दस्तावेजों, लगान रसीद और अन्य कागजों में कई त्रुटियां हैं. विनय बिहारी ने कहा कि अगर बिना इन त्रुटियों को दूर किए भूमि सर्वे किया गया तो यह विवादों को जन्म देगा, जिससे सरकार को नुकसान हो सकता है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि भूमि सर्वे को तब तक रोका जाए जब तक सभी त्रुटियां सही नहीं हो जातीं.