BJP सांसद Nishikant Dubey का हमला, कहा- `आने वाले 7 दिन झारखंड सरकार के लिए बेहद बुरे`
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां के एसडीओ देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रभारी हैं. मैंने खुद उन्हें फोन किया और कहा कि इस मंदिर को सजाना चाहिए. इस जगह का सरकारीकरण हो चुका है, सीएम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और मैं ट्रस्टी हूं. मेरे कहने के बाद भी मंदिर को सजाया नहीं गया, कल फिर मैंने उनसे कहा कि में मंदिर सजा देता हूं, लेकिन फिर इस पर राजनीति की गई. जो लोग बाबा के मंदिर में राजनीति करते हैं, उनका विनाश निश्चित है...अगले आने वाले 7 दिन झारखंड सरकार के लिए बेहद बुरे होने वाले हैं.