सियासी सरगर्मी के बीच BJP सांसद Rakesh Sinha का बड़ा बयान, कहा-`भाजपा क्यों करेगी परहेज`
Bihar Political Crisis: बिहार में सियासत पूरी तरह गर्म है. इसी बीच बीजेपी के नेताओ का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान राकेश सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा की बीजेपी अपने नीति सिद्धांत और नेतृत्व के आधार पर चलती है, जो लोग भी नीति सिद्धांत और नेतृत्व को स्वीकार करते है बीजेपी को ऐसे लोगो से क्यू परहेज होगा. जो बीजेपी के नीति सिद्धांत और नेतृत्व को स्वीकार करेगा बीजेपी को उससे परहेज नहीं.