मिमिक्री विवाद पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने कांग्रेस पर साधा निशाना, Rahul Gandhi ने दिया जवाब
Jagdeep Dhankhar Mimicry Controversy, JP Nadda VS Rahul Gandhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आप नेताओं को संसद में चर्चा और बहस करने के लिए भेजते हैं. लेकिन कल कुछ लोगों ने संसद में बहस करने के बजाय 'जोकर' का काम किया और जगदीप धनकड़ की नकल की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे थे. जिस कांग्रेस के बारे में कहा जाता है कि उसका इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. उस कांग्रेस के नेता किसान के बेटे, जाट के बेटे और ओबीसी प्रतिनिधि उपराष्ट्रपति का संवैधानिक पद का अपमान कर रहे हैं...'. वहीं मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है. मीडिया इसे दिखा रहा है...किसी ने कुछ नहीं कहा...हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं...'