लोकसभा चुनाव को लेकर BJP प्रवक्ता Jairam Viplav ने RJD पर साधा निशाना, कहा-`यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई`
भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने राजद पर निशाना साधते हुए कह कि 2024 का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई है, धर्म और अधर्म का युद्ध है, राम और रावण का युद्ध है. उन्होंने कहा कि जैसे रावण की लंका जली थी वैसे जनता ने राम बनकर लालू की लंका लगा दी है. जानिए और क्या कहा भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने.