बिहार उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का दावा, कहा- `चार सीटों पर एनडीए की होगी जीत`
पटना: बिहार उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए गठबंधन ने चारों सीटों पर जीत का भरोसा जताया है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का दावा है कि उपचुनावों में राजद और उसके सहयोगियों से तीन सीटें छीनी जाएंगी, जो राजद के राजनीतिक अंत की शुरुआत होगी. कुंतल कृष्ण ने कहा कि राजद एक "डूबता जहाज" है और 2025 तक उसका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इन उपचुनावों के नतीजे राजद के खिलाफ जाएंगे और उनकी हार का सिलसिला शुरू हो जाएगा.