भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का तेजस्वी पर पलटवार, कहा-`सिर्फ विरोध की राजनीति...`
बिहार में बढ़ते अपराधों के संबंध में दिए गए बयान पर भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. कुंतल कृष्ण ने कहा, "तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के जंगल राज और अपने राजनीतिक साथियों के राज्यों में गिरती कानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोलते हैं. जब आप अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों का सहारा लेकर सिर्फ विरोध की राजनीति करने लग जाएं, तो आपकी साख मिट्टी में मिल जाती है." भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, "बिहार की जनता बखूबी समझती है कि तेजस्वी यादव अपराध की बात सिर्फ और सिर्फ विरोध की राजनीति करने के लिए करते हैं. 2005 के बाद से बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और यह बात तेजस्वी यादव भी अच्छी तरह जानते हैं." कुंतल कृष्ण ने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने जंगल राज के दौर को देखा है, और अब वे विकास और सुरक्षा चाहते हैं." भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे रचनात्मक राजनीति करें, न कि सिर्फ विरोध की राजनीति.