तेजस्वी यादव के पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का जवाब, कहा- `पहले माफी मांगें...`
बिहार में बीजेपी नेता की हत्या और बढ़ते अपराध पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तीखा बयान दिया है. कुंतल ने कहा, "तेजस्वी जी, आप अभी भी अपने परिवार के 'जंगल राज' से बाहर नहीं आए हैं, जहां अपराधियों का बोलबाला था. अब एनडीए का शासन है, जहां अपराधियों को जल्द ही उनके कृत्यों का अंजाम भुगतना पड़ता है." उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अपराधियों को कोई राहत नहीं मिलती, जैसा कि पहले होता था. कुंतल ने तेजस्वी को अपने माता-पिता के समय के लिए माफी मांगने की भी नसीहत दी.