`राहुल गांधी को राजनेता मानता ही नहीं`, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का हमला
पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उन्हें राजनेता मानते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी 55 साल के हो गए हैं और अभी भी खुद को युवा नेता कहते हैं. अगर वे 55 साल के युवा हैं, तो युवाओं का राजनीति में क्या होगा?" जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी युवाओं का हक छीन रहे हैं और यह चिंता का विषय है. जातीय गणना पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता केवल राजनीति के लिए जातीय आरक्षण की बातें करते हैं, जो राजनीति का घटिया स्तर दर्शाता है. जायसवाल ने प्रशांत किशोर को चुनौती देने के सवाल पर कहा कि भविष्य की बात वर्तमान में नहीं बताई जा सकती, लेकिन बिहार का कोई गरीब प्रशांत किशोर को नहीं जानता. जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा कि वे इसे सुनने के बाद ही प्रतिक्रिया देंगे.