उमानाथ घाट पर गंगा नदी में नाव पलटने से करीब 17 लोग डूबे, बचाव कार्य जारी
पटना के निकट गंगा दशहरा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. उमानाथ घाट पर एक नाव पलट गई और 17 लोग नदी में गिर गए. जनरी मुताबिक इस हादसे में 11 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि 6 लोग अब भी लापता हैं. यह घटना उमानाथ घाट के पास घटी. घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि नाव में सवार यात्रियों की संख्या उसकी क्षमता से अधिक थी.