फारबिसगंज में बम धमाके से दहल उठा पूरा इलाका, 5 बच्चे बताये जा रहे हैं घायल

सौरभ झा Oct 05, 2023, 22:55 PM IST

रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्तिथ 22 आरडी नहर फाटक के समीप बकरी चराने के दौरान बम फटने से पांच बच्चे घायल हो गए. घायलों में कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी मोहम्मद अफजल 12, अख़्तरी प्रवीण 12, सोनू कुमार 16, साजिद नदाफ, 07, और जुल्फ़राज 10 वर्ष है. इनमें 12 साल की बच्ची अख़्तरी प्रवीण की हालात गंभीर बताई जा रही है. अन्य सभी बच्चों का इलाज रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज की तरह 22 आरडी नहर फाटक के समीप बच्चे भैंस व बकरी चराने जाते थे. इस बीच गुरुवार को बकरी चराने के दौरान बच्चों को नहर किनारे उजले रंग की गठरी में कुछ दिखाई दिया. बच्चे जिज्ञासावस गेंद समझकर देखने चले गए. बच्चे बम को गेंद समझकर अपने पास ले आये और उससे खेलने लगे. इसी दौरान एक बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट होने से पांच बच्चे घायल हो गए. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल बच्चों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने अख़्तरी प्रवीण को बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया. जबकि अन्य बच्चों का इलाज रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अररिया डीएसपी और रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर मौजूद जिंदा बमों को डीएसपी ने अपनी मौजूदगी में नष्ट करवाया. बम नहर किनारे किसने और क्यों रखा था इस बात किं जाँच करने में पुलिस जुट गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link