BPSC 68th Final Result: टॉप 10 में भागलपुर की बेटी मीमांसा, परिवार में खुशी का माहौल
BPSC 68th Final Result: बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें भागलपुर की बेटी मीमांसा ने टॉप 10 में जगह बनाई है. मीमांसा को 10वीं रैंक मिली है. मीमांसा का चयन राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर हुआ है. मीमांसा अपने माता-पिता के साथ भागलपुर के चाणक्य विहार कॉलोनी में रहती हैं. परिवार में बेहद खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों ने मिमांसा को मिठाई खिलाकर बधाई दी. ज़ी मीडिया से बात करते हुए मीमांसा ने कहा कि उनका सपना यूपीएससी में शामिल होना है. मां ने फॉर्म भरा था, इसलिए उन्होंने तैयारी की और परीक्षा दी. देखें वीडियो