BPSC 68th Final Result: नवादा के लाल नीतीश पाठक 36वां स्थान हासिल कर बने RDO
नवादा के लाल नीतीश पाठक अपने पहले ही प्रयास में 68वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा में 36वां स्थान हासिल कर आरडीओ बन गये हैं. वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी गांव निवासी अश्विनी पाठक के छोटे बेटे नीतीश पाठक ने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में यह सफलता हासिल की है. उन्हें इस बात का मलाल है कि 68वीं बीएससी में एसडीएम का पद नहीं था अन्यथा उन्हें पहले प्रयास में ही एसडीएम का पद मिल जाता. उन्होंने 2013 में गांव के ही हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की और 2015 में उन्होंने एसएन सिन्हा वारसलीगंज कॉलेज से इंटरमीडिएट किया और वहां से ग्रेजुएशन करने के बाद तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. उन्होंने कहा कि यूपीएससी से आईएएस बनना उनका सपना है और वह इसके लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता ने बताया कि कड़ी मेहनत और उचित दिशा-निर्देशों से ही उनका बेटा आज इस मुकाम तक पहुंच पाया है.