BPSC 68th Final Result: पटना की प्रियांगी ने किया टॉप, दादा जिस विभाग से हुए रिटायर, अब पोती बनेगी अफसर
सौरभ झा Tue, 16 Jan 2024-2:39 pm,
BPSC 68th Final Result: बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, परीक्षा में 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. इस परीक्षा में पटना के संदलपुर की रहने वाली प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है. टॉप करने के बाद प्रियांगी को लगातार बधाइयां मिल रही हैं और परिवार के लोग बेहद खुश हैं, जैसे ही बेटी के टॉप करने की जानकारी मिली तो माता-पिता बेहद खुश हैं. परिवार के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं. 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांगी मेहता ने ज़ी मीडिया को बताया कि वह बहुत खुश हैं वहीं उनके परिवार वाले उन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, उनके टॉप करने के पीछे परिवार के सदस्यों और फैमिली सपोर्ट सिस्टम का योगदान है. आपको बता दें कि प्रियांगी के दादा भी राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे और अब पोती भी राजस्व अधिकारी बनने जा रही है. परिवार के सदस्यों का भी कहना है कि वे बहुत खुश हैं. प्रियांगी के पिता को किसी और से जानकारी मिली कि उनकी बेटी ने टॉप किया है. सूचना मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा.