BPSC 68th Final Result: अररिया के राकेश ने BPSC में 30वां रैंक किया हासिल, बने DSP
BPSC 68th Final Result: कड़ाके की ठंड के बीच 68वीं बीपीएससी के रिजल्ट ने छात्रों में उत्साह बढ़ा दिया है. अररिया के पलासी प्रखंड के सोहंदर हाट गोसाईपुर निवासी राकेश कुमार का चयन डीएसपी पद पर हुआ है. राकेश कुमार ने 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है. राकेश का बीपीएससी में डीएसपी पद पर चयन होने पर परिजन खुश थे. सफल अभ्यर्थी राकेश ने कहा कि डीएसपी उनका सपना था, इसलिए उनकी खुशी दोगुनी है.