BPSC अभ्यर्थियों ने प्रेस कांफ्रेंस में उठाई पांच महत्वपूर्ण मांगें, FIR हटाने की भी अपील
पटना: 14 दिनों से धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी पांच प्रमुख मांगें मीडिया के सामने रखी. अभ्यर्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद, परीक्षा के 20-22 केंद्रों पर पुनः परीक्षा कराने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि बापू परीक्षा परिसर में 18,000 छात्रों के लिए एक सुपरिंटेंडेंट था, जो असमानता को दर्शाता है. छात्रों ने FIR हटाने, सोनू यादव के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और परीक्षा में लीक के आरोप की जांच की भी मांग की. अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए, क्योंकि ट्विटर पर इसकी जानकारी पहले ही आ चुकी थी. छात्रों ने प्रशासन और परीक्षा आयोग से उचित कार्रवाई की अपील की.