पटना के गांधी मैदान में BPSC उम्मीदवारों का विरोध जारी, मोबाइल फ्लैशलाइट ऑन कर किया प्रदर्शन
पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स के उम्मीदवारों का विरोध लगातार जारी है. वे परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में शामिल उम्मीदवारों ने अपनी मांग को मजबूती से उठाने के लिए मोबाइल की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया. उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा में हुई गलती से उनके भविष्य का सवाल है और सरकार को उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए. यह प्रदर्शन तब और तेज हो गया जब प्रदर्शनकारी रातभर गांधी मैदान में जुटे रहे और फ्लैशलाइट की रोशनी में अपनी आवाज उठा रहे थे. उम्मीदवारों का मानना है कि यदि पुनः परीक्षा नहीं हुई तो उनका भविष्य प्रभावित होगा.