नए साल के पहले दिन भी BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, सरकार से री-एग्जामिनेशन की मांग की
नए साल के पहले दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी है. 15 दिन से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार ने 48 घंटे का समय मांगा था, जो आज पूरा हो रहा है. उनकी उम्मीद है कि सरकार उनके पक्ष में फैसला लेकर री-एग्जामिनेशन करवाएगी. यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे अपनी अगली रणनीति पर काम करेंगे. बीपीएससी अभ्यर्थी 15 दिन से लगातार धरने पर हैं और अपनी मांगों को लेकर सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं.