BPSC Exam Latest News: बापू सभागार परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द, बवाल और कदाचार के चलते लिया फैसला
BPSC Exam Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बड़ा विवाद सामने आया. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र में देरी और सील टूटी होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने 13 दिसंबर को भारी हंगामा किया. विवाद बढ़ने पर कुछ अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद क्वेश्चन पेपर और OMR शीट लेकर बाहर निकल गए. जिलाधिकारी द्वारा आयोग को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बाद, BPSC ने सोमवार, 16 दिसंबर को बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया. आयोग ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की है. गौरतलब है कि यह परीक्षा राज्य के 36 जिलों के 900 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. पटना के इस केंद्र पर पेपर वितरण में देरी और पारदर्शिता पर सवाल उठे, जिससे अभ्यर्थियों का आक्रोश भड़क उठा. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी और परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी.