मोतिहारी में दिनदहाड़े गोलीबारी, 22,500 रुपये और बाइक लूटकर फरार हुए बदमाश, ब्रांच मैनेजर घायल

सौरभ झा Aug 17, 2024, 21:37 PM IST

बिहार के चंपारण में अपराध की एक और दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रक्षाबंधन के मौके पर घर लौट रहे स्पंदना फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर सोनू मिश्रा पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई. यह घटना मोतिहारी-बेतिया मार्ग पर छपवा से एक किलोमीटर आगे नयका टोला के पास हुई. अपराधियों ने गोलीबारी के बाद सोनू मिश्रा से ₹22,000 नकद और उनकी पल्सर बाइक लूट ली. सोनू मिश्रा पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के लहेरवा गांव के निवासी हैं और चिरैया में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. वे रक्षाबंधन पर अपने घर लौट रहे थे, जब चार बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. संयोग से गोली उनके जांघ को छूकर निकल गई, जिससे वह गंभीर चोट से बच गए. घायल अवस्था में उन्हें सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सोनू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक हमलावर की पहचान कर ली है, जो चिरैया ब्रांच में हुई एक माह पहले की लूटपाट में शामिल था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link