मोतिहारी शिक्षा विभाग में रिश्वत का वीडियो वायरल, BPM सुमित कुमार की सेवा समाप्त
मोतिहारी के शिक्षा विभाग में एक बार फिर से भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. हाल ही में फर्जी मेजरमेंट बुक के जरिए लाखों रुपए के गबन के बाद अब ढाका प्रखंड शिक्षा कार्यालय के BPM सुमित कुमार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सुमित कुमार एक शिक्षक से पैसे लेते नजर आ रहे हैं. शिक्षकों पर लगातार रिश्वत का दबाव होने के कारण इस बार उन्होंने वीडियो बनाकर भ्रष्टाचार को बेनकाब किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुमित कुमार की सेवा समाप्त कर दी है और दूसरे आरोपी BPM मोहम्मद फरीद के खिलाफ जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है. इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.