Bullet Train In Bihar: बिहार में भी चलेगी बुलेट ट्रेन! 4 स्टेशन बनेंगे, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा

सौरभ झा Thu, 14 Dec 2023-8:35 pm,

Bullet Train In Bihar: बिहार में मोदी सरकार की महत्वकांशी परियोजन बुलेट ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब जल्द ही दिल्ली से भोजपुर, पटना और गया होते हुए हावड़ा तक बुलेट ट्रेन का सपना पूरा होने वाला है. आपको बता दें कि इस संबंध में हवाई सर्वेक्षण पूरा करने के बाद अब जमीनी स्तर पर सामाजिक सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा जारी इस रूट के मुताबिक बिहार में तीन स्टेशन बनाये जाएंगे. बक्सर के बाद आरा के उदवंतनगर, पटना, और गया में स्टेशन बनेंगे. बुलेट ट्रेन रूट का हवाई सर्वेक्षण पूरा हो गे है और अब सर्वेक्षण एजेंसी इस रूट पर मौजूदा बुनियादी ढांचे का सर्वेक्षण कर रही है. इसके तहत सर्वे कंपनी आइडियल इंप्रेशन मार्केट रिसर्च इन दिनों उदवंतनगर में गांव के लोगों से मिलकर उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में बता रही है और उनकी सहमति ले रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link