Buxar: संजय तिवारी ने NDA गठबंधन पर जमकर साधा निशाना, कहा-`CM Nitish को झुनझुना थमाया गया`
बक्सर: बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने विधानसभा समाप्ति के बाद बक्सर पहुंचकर एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जा को लेकर केंद्र सरकार की ओर से निराश हुए हैं और उन्हें सिर्फ झुनझुना थमाया गया है. तिवारी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार एनडीए सरकार में असहज महसूस कर रहे हैं और किसी तरह से सरकार चला रहे हैं. तिवारी ने दावा किया कि नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन बदल सकते हैं और लालू यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का ऑफर भी दिया है. उन्होंने बिहार सरकार पर विकास कार्यों में असफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडी गठबंधन सरकार में बक्सर के लिए 17 सड़कों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से 11 सड़कों को बाद में ड्रॉप कर दिया गया.